उमंग विश्वकर्मा मानव अधिकार सेवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष बने


छतरपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के सक्रिय सदस्य उमंग विश्वकर्मा के पद में इजाफा किया गया है जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा विश्वकर्मा को संगठन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन से उमंग विश्वकर्मा विगत 6 माह पूर्व जुड़े थे जिसके बाद से उनके द्वारा लगातार संगठन की गाइड लाइन पर चलकर पीड़ित मानवता की जहां एक ओर सेवा की गई वहींं दूसरी ओर समय-समय पर समस्या मूलक मुद्दों को भी शासन प्रशासन के समक्ष वजनदारी के साथ रखा है।

जिला अध्यक्ष नेहा सिंह ने बताया कि उमंग विश्वकर्मा द्वारा संगठन में बतौर सदस्य बेहतर काम किए जा रहे थे जिसे देखते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति के बाद उमंग विश्वकर्मा को जिला उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है। नवनियुक्त उपाध्यक्ष उमंग विश्वकर्मा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठन की गाइड लाइन पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे और जल्द ही जिले के कस्बाई इलाकों में छोटे-छोटे शिविर लगाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उमंग विश्वकर्मा के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मीडिया प्रभारी अब्दुल रईस पीके वर्मा पंकज विश्वकर्मा बिहारी भरभुजा मोतीलाल सेन रमेश रैकवार नाथू राम साहू आशीष विश्वकर्मा राजू सौदागर सहित संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों व ईष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।