राम भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निकाली मर्यादा पुरुषोत्तम की बारात


छतरपुर। बिजावर के राम जानकी मंदिर में 6 तारीख से धार्मिक आयोजनों कि शुरुआत जिसका समापन 9 दिसंबर को होगा आज बुधवार को बिजावर नगर राम भक्ति में लीन रहा दोपहर के वक्त रामज भक्तों द्वारा नगर में गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम की बारात निकाली जिसमें डीजे की धुनों पर बज रहे धार्मिक भजनों पर राम भक्त जमकर थिरकते नजर आए।  मर्यादा पुरुषोत्तम की बारात नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली इस दौरान क्षेत्र भर के हजारों लोग शामिल हुए।

 ब्राह्मण समाज बिजावर के सचिव जितेंद्र बाजपेई ने बताया कि राम जानकी मंदिर में यह आयोजन विगत कई सालों से सभी के सहयोग से हो रहा है और इस धार्मिक आयोजन की भव्यता साल दर साल बढ़ रही है।