बालाजी सरकार शिष्य मंडल ने लिया महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा का आशीर्वाद

 अगर सिंधिया विभीषण तो भाजपा सरकार कर दे राजतिलक: मिर्ची बाबा

छतरपुर। श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा जी का गत रोज ग्वालियर से छतरपुर आगमन हुआ इस दौरान उनकी शिक्षा मंडल द्वारा गुरुजी का आत्मीय भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार की सुबह बालाजी सरकार शिष्य मंडल महेश मिलन के साथ गुरुजी से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लेकर बक्सवाहा के जंगल बचाओ अभियान में पूर्ण समर्थन की बात कही।
महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा की शिवराज सरकार अपने घोटालों के कारण डगमगाने लगी है और  शिवराज को सत्ता से जाने का डर सता रहा है इस कारण ऊल जुलूल कार्यवाही कर रहे हैं। मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि भाजपा के कुछ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें विभीषण की संध्या दे रहे हैं अगर ऐसा है तो भगवान राम जब विभीषण का राजतिलक कर सकते हैं तो भाजपा को भी सिंधिया का राजतिलक कर देना चाहिए। अंत में मिर्ची बाबा ने कहा कि संत समाज सब कुछ बर्दाश्त कर लेगा लेकिन हिंदू विरोधी नीति बर्दाश्त नहीं करेगा। बक्सवाहा जंगल बचाने को लेकर अपनी मुहिम के पहले चरण में श्रीमद् भागवत कथा का आगामी दिनों में आयोजन कराने वाले मिर्ची बाबा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे बुंदेलखंड के संतो को जोड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा दोपहर बाद छतरपुर से बक्सवाहा के लिए निकले यहां पर छतरपुर से बक्सवाहा के लिए निकले यहां पर समाजसेवी मनीष जैन से मुलाकात कर क्षेत्र के संबंध में विचार विमर्श किया। महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा जी के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राखी सिंह परमार जिला अध्यक्ष नेहा सिंह प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह परमार संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रितेश जैन बरेली गोपाल भारद्वाज भोपाल नरेश शर्मा ग्वालियर सहित भारी संख्या में शिष्य मंडल उपस्थित रहा।