विकलांग डिब्बे वाले पर दबंगई दिखाने वाला खुद सरकारी जमीन पर

 

छतरपुर। प्रशासन द्वारा इन दिनों एंटी भू माफिया अभियान चलाया जा रहा है जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिलता है इस अभियान में छतरपुर तहसीलदार संजय शर्मा सिंघम स्टाइल नजर आ रहे हैं और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही कर सालों से भू माफियाओं के कब्जे मैं गैर सरकारी जमीनों को रिहा करा रहे है। एक और मामला शहर के ला कैपिटोल होटल के आगे का प्रकाश में आया यहां से निकले हाईवे के किनारे निर्धारित जमीन का दायरा छोड़कर मकान बने हुए हैं लेकिन एक मकान ऐसा भी बना हुआ है जो कि अन्य मकानों से 10 फुट आगे तक है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नए मकान एलआईसी एजेंट पंकज साहू का है और संभवत उनके द्वारा सरकारी जमीन पर 10 फुट निर्माण किया गया है। वही यह भी जानकारी लगी है कि उनके मकान के बगल में जो नाला बना हुआ है उस सरकारी नाले पर एक विकलांग युवक द्वारा चाय का डब्बा खोल लिया गया है जिस पर पंकज साहू द्वारा ऐतराज जताते हुए दबंगई की दम पर उक्त विकलांग युवक को वहां से भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि विकलांग युवक रोजी रोटी के लिए नाले पर डिब्बा खोले हुए हैं और एलआईसी एजेंट पंकज साहू का मकान मकानों की अपेक्षा 10 फुट आगे है संभवत यह निर्माण सरकारी जमीन में ही है।