छतरपुर। म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप शहर से लेकर ग्राम के अन्तिम छोर पर रहने बाले प्रत्येक व्यक्ति को शासन की सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वक्षता अभियान को गति देते हुये छतरपुर जिले के गौरिहार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कंदेला के सरपंच झल्लु सिंह पटेल और सचिव धर्मपाल पटेल ने कंदेला ग्राम पंचायत में बेहतर विकास कर शासन की योजनाओं को किर्यान्वयन किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद सदस्य श्री रामजी पटेल ने बताया कि सरपंच और सचिव के प्रयासों से ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग 200 प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत लगभग 200 पात्र हितग्राहियों को आबास सुविधा उपलब्ध कराई साथ ही विधवा वृद्धावस्था योजना के तहत लगभग 45 हितग्राहियों को शासन से पेंशन दिलाने का प्रयास किया जिससे आज लोग खुशहाली की जिंदगी जी रहे है । साथ ही छात्र और छात्राओं की सुविधा को देखते हुये शा . माध्यमिक शाला रामपुर के प्रांगण में सुरक्षा बाउंड्री बाल का निर्माण , आमजन की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत क्षेत्र के माहेश्वरी माता मंदिर से सुक्खू केवट के घर तक बेहतर सी.सी. निर्माण कार्य किया गया है जिसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य का विशेष ध्यान दिया गया है साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच झल्लू सिंह पटेल और सचिव धर्मपाल पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाया गया है।
कंदेला सरपंच और सचिव ने पंचायत क्षेत्र में बेहतर विकास कर ग्राम को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया